Scroll Top

हमारे देश का इन्फ्रास्ट्रक्चर ही हमारी नींव है। देश के ग्रामीण इन्फ्रास्ट्रक्चर में लोगों को आधारभूत सुविधाएं प्रदान करने की क्षमता है, इन सुविधाओं से आमजन के जीवन स्तर में सुधार होता है। सौर्य ऊर्जा द्वारा निरंतर किए जा रहे प्रयासों से भड़ला क्षेत्र में बड़े सामुदायिक सुधार हुये हैं।

सार्वजनिक सड़क का निर्माण

दूर-दराज के क्षेत्रों में सड़कें आसपास के गांवों के लोगों का आवागमन सुगम बनाती हैं। इनके माध्यम से किसानों तक पानी, बीज व अन्य ज़रूरी सामान सरलता से पहुंचता है। भड़ला सोलर पार्क के आसपास, कंपनी ने गांववासियों को आने-जाने की सुविधा प्रदान करने के लिए 30 किलोमीटर लंबी सार्वजनिक सड़क (पब्लिक रोड) का निर्माण करवाया है।

बस स्टैंड का निर्माण

गाँव के लोगों और रोज़मर्रा के कामगारों के लिए गर्मियों की तपती धूप में बस का इंतज़ार करना बेहद कठिन होता है। इसी के मद्देनज़र कंपनी ने नूरे-की-भुर्ज और यूनियन सर्कल दोनों जगहों पर बस स्टॉप बनाए हैं।

फायर स्टेशन की स्थापना

सोलर पार्क के अंदर, कंपनी ने फायर टेंडर ट्रक और अलग स्टेशन की सुविधा के साथ फायर स्टेशन की स्थापना की है, साथ ही फायर टीम के लिए अलग से ऑफिस और आवासीय क्षेत्र बनाया गया है। क्षेत्र के स्थानीय लोगों और सोलर पार्क दोनों की ज़रूरत को देखते हुये यह स्टेशन बनाया गया है। स्थानीय सरकार, सोलर पावर डवलपर और गाँव के लोग इस फायर टेंडर की सुविधा का निःशुल्क लाभ लेते हैं। यह स्टेशन 1750 स्क्वायर फीट आकार का है, इसमें दो कमरे, पार्किंग और सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे काम करने वाले 5 कर्मचारी भी यहाँ रहते हैं।

निवासियों के लिए ढाणियां

एक बस्ती में ढाणी घरों का एक छोटा समूह होती है। सोलर पार्क के निर्माण से जिन लोगों को दूसरी जगह बसना पड़ा, उनके लिए 90 से ज़्यादा ढाणियों का निर्माण किया गया और लोगों के रहने की व्यवस्था की गई। ज़्यादा संभावनाओं और एक बेहतर जीवन के साथ इन स्थानीय निवासियों के लिए यह जीवन की एक नई शुरुआत थी। भविष्य में भी कंपनी द्वारा इन्फ्रास्ट्रक्चर निर्माण और विकास का काम इसी तरह जारी रहेगा।