स्वास्थ्य का अधिकार एक प्रमुख मानव अधिकार है। स्वस्थ जीवन का अधिकार भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 में दिया गया है।मानव विकास अच्छे स्वास्थ्य पर निर्भर है। अच्छा स्वास्थ्य केवल एक अविभाज्य मौलिक अधिकार ही नहीं है, बल्कि समुदाय और समाज के विकास व कल्याण में इसका बहुत बड़ा योगदान है। वास्तव में, किसी देश की स्वास्थ्य सेवा का बुनियादी ढांचा और उसका उपयोग मानव विकास का एक आवश्यक संकेतक है।
ग्रामीण क्षेत्र लगातार बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जूंझता रहा है। सौर्य ऊर्जा ने लगातार ज़मीन पर काम किया, स्वास्थ्य संस्थाओं और आमजन के बीच एक पुल की भूमिका निभाई ताकि लोग खुश व स्वस्थ रहें और बेहतर जीवन का आनंद ले सकें। कंपनी सामुदायिक सुरक्षा और स्वास्थ्य देखभाल जैसी गतिविधियों के साथ ही स्वास्थ्य शिविर, पशु चिकित्सा शिविर आदि आयोजित कर रही है।

मुख्य विशेषताएँ:
- कोविड-19 से लड़ने के लिए किए गए कार्य
- समुदाय और पशुधन के लिए स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन
- बाप तहसील के 50 गांवों में 2 मोबाइल मेडिकल यूनिट्स का संचालन
- ‘पशु रथ योजना’ के अंतर्गत बाप तहसील के 50 गांवों में मोबाइल वेटरनरी यूनिट्स (पशु चिकित्सा इकाई) का संचालन
- सरकारी योजनाओं के सहयोग से कम्यूनिटी मीटिंग्स और एक्टिविटीज़
- आंगनबाड़िय़ों के बुनियादी ढांचे का विकास
- आंगनबाड़ी में गर्भवती महिलाओं और बच्चों का टीकाकरण
कोविड-19 से लड़ने की गतिविधियां
जब डब्ल्यूएचओ ने मार्च-20 में कोविड-19 को महामारी घोषित किया, तब से ही कंपनी ने भड़ला सोलर पार्क के आस-पास के क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान शुरू कर दिया था। सौर्य ऊर्जा ने लगातार स्थानीय निवासियों, प्रवासी मजदूरों, ठेकेदारों और कंपनी से जुड़े लोगों की ज़रूरत में मदद की है।
कोविड-19 से लड़ने की कुछ गतिविधियों का उल्लेख नीचे किया गया है:

बैनर लगाने से लेकर पोस्टर चिपकाने तक, घर-घर जागरूकता अभियान चलाने तक, कंपनी ने लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक करने के लिए कई पहल की हैं।
ज़रूरतमंदों को भोजन वितरण:
पहले लॉकडाउन के दौरान, कंपनी ने ज़रूरतमंदों तक ‘सूखा राशन’ पहुंचाया, जिसके अंतर्गत भड़ला सोलर पार्क के आस पास के पांच राजस्व गांवों में लगभग 1000 परिवारों को प्रति परिवार 10 किलो साबुत गेहूं का आटा, 2 किलो दाल और 4 साबुन दिये गए।
प्रवासी मजदूरों को सहायता:
138 श्रमिक परिवार भोजन और पानी से वंचित थे। लॉकडाउन के दौरान कंपनी ने इन्हें करीब दो महीने तक राशन उपलब्ध कराया और स्वच्छ पानी व अन्य जरूरत की चीजें पाने में उनकी मदद की।
कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान देश ऑक्सीजन संकट का सामना कर रहा है। इस समस्या से निपटने के लिए, कंपनी सरकार की मदद करते हुये बीकानेर के लूणकरणसर तहसील में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) को ऑक्सीजन प्लांट, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कन्संट्रेटर, नेबुलाइज़र, पल्स ऑक्सीमीटर और थर्मलगन जैसी सहायता प्रदान कर रही है।
हैल्थकेयर ऑन व्हील्स
मेडिकल हैल्थ कैंप (स्वास्थ्य शिविर)
2017 से कंपनी स्वास्थ्य शिविर आयोजित करती आ रही है। अब तक लोगों और पशुओं के लिए 700 से अधिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा चुके हैं। कंपनी वर्तमान में जोधपुर के 50 गांवों और बीकानेर के तीन गांवों में स्वास्थ्य शिविर लगा रही है।
मोबाइल मेडिकल यूनिट्स (एमएमयू)
1 मार्च, 2021 से, कंपनी ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुँचाने के लिए, जोधपुर जिले की बाप तहसील के 50 गांवों में रहने वाले लोगों के लिए 2 मोबाइल मेडिकल यूनिट्स शुरू की है।
इन मोबाइल मेडिकल यूनिट्स से लोगों को निम्न सुविधाएं मिल रही है:
- निःशुल्क चिकित्सक परामर्श
- निःशुल्क दवा वितरण
- सामान्य डायग्नोस्टिक टैस्ट
- अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए रेफरल
- अधिकार पत्रों पर सूचना और जागरूकता, सरकारी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं और स्वास्थ्य कार्यक्रमों को आमजन तक पहुंचाना
- पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर मोबाइल मेडिकल यूनिट में एक योग्य एमबीबीएस डॉक्टर, एक नर्सिंग स्टाफ, एक फार्मासिस्ट और एक ड्राइवर होता है। हर एमएमयू अत्याधुनिक चिकित्सा तकनीक के साथ ही जीपीएस सिस्टम से सुसज्जित है।
मोबाइल वेटरनरी यूनिट (पशु रथ योजना)
कमर्शियल और घरेलू दोनों उद्देश्यों के लिए ग्रामीणों के लिए पशु अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। 1 अगस्त, 2020 से, कंपनी सभी 50 गांवों में पशु स्वास्थ्य जांच और उपचार शिविर के लिए पशु रथ योजना का संचालन कर रही है। पशु रथ योजना में समुदाय को उनके पशुओं के लिए मुफ्त स्वास्थ्य जांच, मुफ्त दवा और रेफरल सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।
आंगनबाड़ी विकास
ग्रामीण इलाकों में आंगनबाड़ियां माताओं और छोटे बच्चों की देखभाल और सहायता करती है। बाप तहसील में सौर्य ऊर्जा ने तीन आंगनबाड़ियों में बुनियादी सुविधाएं विकसित की है। । कंपनी द्वारा गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के लिए टीकाकरण अभियान सख्ती से चलाया गया है। सौर ऊर्जा ने समय-समय पर अपने सोलर पार्क के पास आंगनबाड़ियों को ज़रूरत का सामान दान किया है।